अस्मिता हमारे देश की प्रमुख समस्या बनी: हेमलता शिशौदिया

 


अस्मिता हमारे देश की प्रमुख समस्या बनी: हेमलता शिशौदिया



हेमलता शिशौदिया
      सैंट हुड कान्वेंट स्कूल
जन मानव उत्थान समिति
(गाजियाबाद जिलाध्यक्ष )


आज बेटी की अस्मिता हमारे देश की प्रमुख समस्या बन गई है। एक प्रियंका रेड्डी के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिए आगे आ रहे हैं जबकि नेता अभी तक शांत है और अपने वोट बैंक बचाने में लगे हैं। हमारे देेेश मेें बेटियों लिए इतनी सारी योजनाओं के चलते हुए भी बेटियां दुुुष्कर्म की शिकार होती हैं और उन्हें बड़ी बेरहमी से मार दिया जाता है।यह हमारे लिए शर्मनाक है क्योंकि बेटी है तो हम हैं, हम हैं तो देश है। अतः सर्वोपरि बेटी होनी चाहिए। उसकी रक्षा के लिए भी सख्त कानूूून होने चाहिए। अगर किसी बेटी का बलात्कार होता है तो सबसे ज्यादा डर भी अन्य बेटियों को होता है। यदि भारत का कानून बेटी की सुरक्षा के लिए सख्त होता तो प्रियंका रेड्डी जैसे हादसे नहीं होते और बलात्कारी को घृणित कार्य करते हुए डर लगता। उस बेटी को नहीं जो इस प्रकार के हादसों से और अधिक डर जाती हैं ।


Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी