बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण का कार्य हुआ पूरा,केंद्रों की लिस्ट आज होगी जारी

बोर्ड परीक्षा के केंद्र निर्धारण का कार्य हुआ पूरा,केंद्रों की लिस्ट आज होगी जारी

 


यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 के लिए केंद्रों का निर्धारण शनिवार देर रात पूरा हो सका। बोर्ड रविवार को सभी 75 जिलों के केंद्रों की सूची जारी करने की तैयारी कर रहा है। शनिवार रात तक सचिव नीना श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी आधी रात तक लिस्ट अपडेट करने में जुटे रहे। प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने बोर्ड अफसरों को दो टूक कह दिया था कि 30 नवंबर की रात 12 बजे के बाद कोई मोहलत नहीं मिलेगी।किसी भी हालत में समय सीमा के अंदर केंद्र निर्धारण का काम पूरा होना है। वहीं बोर्ड के अफसर सर्वाधिक गोंडा को लेकर चिंतित थे क्योंकि वहां आपत्तियों के निस्तारण के लिए शुक्रवार तक जनपद स्तरीय समिति की बैठक नहीं हो सकी थी। शनिवार को गोंडा में बैठक हो सकी और उसके बाद देर शाम केंद्र अपडेट करने का काम शुरू हुआ। बोर्ड ने 12 नवंबर को प्रारंभिक सूची जारी की थी जिसमें 2020 की परीक्षा के लिए कुल 7761 स्कूलों को केंद्र प्रस्तावित किया गया था।सैंकड़ों निजी स्कूलों को सेंटर नहीं मिलने के कारण अंतिम समय तक दबाव बनाने की कोशिश में लगे रहे।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित