इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड - 2019 सम्मान समारोह का आयोजन 15 दिसम्बर को

इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड - 2019 सम्मान समारोह का आयोजन 15 दिसम्बर को



दिल्ली।  नई दिल्ली आर्ट डेविल कल्चरल सोसाइटी और नायपा (नेशनल यूथ प्रमोटर्स एसोसिएशन) की ओर से इंडिया अचीवमेन्ट अवार्ड - 2019 सम्मान समारोह का आयोजन 15 दिसम्बर को किया जा रहा है। जिसमें देश के होनहार कलाकरो को "इंडिया अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा। ये वो लोग हैं जो अपने कार्य से समय समय पर सामाजिक और आर्थिक रुप से समाज की सेवा करते रहें हैं। फिर चाहे वो  हमारे कलाकार हो या मॉडल हो या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हों।
इन सब लोगों का समाज को सशक्त बनाने में एक मह्त्वपुर्ण योगदान रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग साठ कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।


प्रोग्राम का आयोजन "द इण्डियन सोसाइटी ऑफ़ इंटरनेशनल लॉ" में किया जाएगा। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के नेता अश्विनी कुमार चौबे, हेल्थ मिनिस्टर, ऑस्कर फर्नांडिस कांग्रेस पुर्व मिनिस्टर,  रामदास बंडु आठवले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, राकेश राजपूत बॉलीवुड फिल्म एक्टर आदि हस्तियों, कलाकारों को सम्मानित करेगी।
इसके अलावा आदित्य राजपूत प्रेसिडेंट नायपा, आरिफ कुरैशी प्रेसिडेंट आर्ट डेविल, पवन कुमार अग्रवाल, रिषभ अग्रवाल अकत्वा आर्ट फाऊंडेशन, शाहीन हुसैन, मोहसिन खान, पीयूष शर्मा एम.बी. फाऊंडेशन आदि उपस्तिथ रहेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

इमाम हुसैन की विलादत,फ़ज़ीलत और शहादत पर एक नज़र

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित