जलालाबाद में हुआ निशुल्क चिकित्सा का आरंभ

पब्लिक वेलफेयर ऑफ हेल्थ एंड एनवायरनमेंट एसोसिएशन ने ग्राम जलालाबाद मुरादनगर में एक जनता क्लीनिक का शुभारंभ करके गांव तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का कार्य शुरू किया।



मुरादनगर। सामाजिक संस्था पब्लिक वेलफेयर ऑफ हेल्थ एंड एनवायरनमेंट एसोसिएशन ने ग्राम जलालाबाद मुरादनगर में एक जनता क्लीनिक का शुभारंभ करके, गांव तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। जहां पर डॉक्टर राजेश शर्मा डॉक्टर सौरभ चौधरी जितेंद्र सिंह स्टाफ एवं फर्स्ट उपलब्ध रहेंगे । इस क्लीनिक पर गांव के लोगों के लिए जांच की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जिसमें अंकित कुमार बी०एस०सी० मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी उपलब्ध रहेंगे। संस्था के संस्थापक अंकित कुमार सांगवान ने बताया कि आने वाले समय में जिन गांवों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन गांवों  में प्रथम उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने की शुरुआत की जा रही है।


उद्घाटन डॉ० सौरभ चौधरी डॉ० चेतना नारंग, डॉ० हर्षा, डॉ० राजेश शर्मा ने कर लोगों के स्वास्थ्य जांच की। इस कार्य में ग्राम जलालाबाद के प्रधान संजय चौधरी, नरेंद्र चौधरी, ओमपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह, अमित कुमार, अजय कुमार, सुबोध कुमार विश्वास, अनुज कुमार, गोपाल जाटव, अंकित सैनी, राहुल चौधरी, सरताज अली व समस्त ग्रामवासी  मौजूद रहे व निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।


Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी