जनपद गाजियाबाद में अवैध शराब के धंधे पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण कर रहे हैं संयुक्त कार्यवाही


चलाया गया सघन चैकिंग अभियान में अवैध शराब बरामद, मुकदमा किया गया दर्ज, दोषी को भेजा गया जेल


जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में



गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद  में अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र  व स्थानीय पुलिस थाना मोदीनगर की संयुक्त कार्यवाही में दो अभियुक्तों दीपक पुत्र जगमोहन निवासी तिबड़ा रोड़ मोदीनगर व दीपक पुत्र अशोक निवासी इंद्रपुरी मोदीनगर को कुल 192 पव्वे क्रेजी रोमियों, विदेशी मदिरा फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया ।


अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मोदीनगर में धारा 60/63 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम 1910 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी मुबारक अली के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध शराब को लेकर जनपद में निरंतर रूप से अभियान संचालित किया जा रहा है जो आगे भी इसी प्रकार जारी रहेगा। जनपद में अवैध शराब के धंधे में जो भी व्यक्ति संलिप्त पाया जाएगा उसके विरुद्ध इसी प्रकार कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी