जनपद में आज से भारत निर्वाचन आयोग के विशेष मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का आगाज

आईटीएस मोहन नगर के सभागार में मतदाता सूची प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भव्य मतदाता सूची प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन। जनपद के समस्त बीएलओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा लिया गया भाग। आज से चलने वाले मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश



गाजियाबाद। विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने तथा विभिन्न त्रुटियों को दूर करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज सोमवार से आगामी 22 जनवरी तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आगाज सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर आईटीएस कॉलेज मोहन नगर के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करते हुए मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया।



यह कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद के समस्त बीएलओ के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि भारत का लोकतंत्र विश्व का प्रसिद्ध लोकतंत्र है और इसमें सभी मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।


आगामी 1 जनवरी को जिन युवाओं एवं युवतियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के उद्देश्य से आज से आगामी 22 जनवरी तक भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आयोग द्वारा निर्धारित फार्म 6 भरने की कार्यवाही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की जाएगी। ऐसे सभी नए मतदाता इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का अधिकतम लाभ उठाते हुए अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।


उन्होंने यह भी बताया कि चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जिन मतदाताओं के नाम पते आदि में यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसे भी ठीक कराने के उद्देश्य से अभियान के अंतर्गत फार्म भरते हुए अपने बीएलओ को उपलब्ध करा सकते हैं ताकि मतदाता सूची में उनका नाम सही किया जा सके। इसी प्रकार जो मतदाता पूर्व के स्थानों से अन्य स्थानों पर प्रवास करने लगे हैं वह भी अपना निर्धारित फार्म भरकर बीएलओ को उपलब्ध करा दें ताकि उनके क्षेत्र की मतदाता सूची में उनका नाम दर्ज कराया जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों एवं समस्त बीएलओ को इस अवसर पर निर्देश देते हुए कहा कि चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता अभियान के अंतर्गत आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई की जाएगी। ताकि जनपद की मतदाता सूची आयोग की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता परक रुप से तैयार हो सके। आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर ए.के. प्रजापति तथा अन्य अधिकारीगण एवं बीएलओ मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित