जनपद में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं का किया गया कार्यक्रम

जनपद में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं का किया गया कार्यक्रम



मोदीनगर। बुधवार को नगर पालिका परिषद मोदीनगर में उपायुक्त उद्योग द्वारा जनपद में संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं जैसे -  प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत प्रचार प्रसार करने के साथ-साथ विभिन्न व्यक्तियों को फॉर्म वितरण कराए गए। नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 सत्यपाल सिंह माननीय सांसद बागपत मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, दिनेश सिंघल नवनियुक्त भाजपा जिला अध्यक्ष, कृष्ण वीर सिंह ब्लाक प्रमुख, शिवराज सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मोदीनगर, नवीन जायसवाल सभासद, शिव प्रसाद यादव अग्रणी जिला प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक सिंडीकेट बैंक मोदीनगर तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


कार्यक्रम में माननीय सांसद महोदय के कर कमलों द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों जैसे ब्यूटीशियन, दर्जी, हलवाई एवं कुमार तथा ओडीओपी योजना अंतर्गत फेब्रिकेशन तथा वेल्डिंग से संबंधित किट एवं प्रमाण पत्र वितरण किए गए। माननीय सांसद महोदय एवं चेयरमैन नगर पालिका परिषद मोदीनगर के कर कमलों द्वारा उक्त प्रशिक्षण टूल किट के अतिरिक्त कई लाभार्थियों को बैंकों से प्राप्त ऋण योजना के अंतर्गत चेक एवं स्वीकृति पत्र वितरण किए गए।


अंत में माननीय सांसद ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराते हुए वीरेंद्र कुमार उपायुक्त उद्योग की प्रशंसा व्यक्त की एवं अवगत कराया कि उक्त सभी ऋण योजनाओं से रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा और इसी प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी कराते रहेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित