जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर

जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिला प्रशासन गंभीर


जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर जनपद में आईजीआर एस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायतों के निस्तारण के लिए चलाया जाएगा अभियान। अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश। 3 दिन के भीतर सभी अधिकारी डिफाल्टर श्रेणी एवं दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने की करेंगे कार्यवाही। अन्यथा की स्थिति में अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी प्रस्तावित।


उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे आइजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर, दर्ज शिकायतों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के निर्देश पर संबंधित अधिकारीगण एक्शन में है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्हें सचेत किया गया है कि आगामी 3 दिनों तक सभी जिला स्तरीय अधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा अभियान संचालित करते हुए आईजीआरएस पोर्टल एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत में एवं डिफाल्टर की श्रेणी की सभी शिकायतों को शत-प्रतिशत रूप से निस्तारण करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


इस संबंध में अपर जिला अधिकारी के द्वारा निरंतर रूप से लंबित शिकायतों एवं डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रतिदिन रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। उन्हें सचेत किया जा रहा है यदि 3 दिन के भीतर उनके द्वारा सभी शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया तो संबंधित विभाग के अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को 3 दिन का अभियान चलाकर शत प्रतिशत दर्ज शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी की स्पष्ट मंशा के संबंध में अवगत कराया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित