जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम

जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम


तहसील संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की तीनों तहसीलों में संपन्न


कुल 145 शिकायतें हुई दर्ज 16 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों के माध्यम से कराया गया सुनिश्चित



गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशों के अनुपालन में जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। पूरे जनपद में कुल 145 शिकायतें जनसामान्य के द्वारा दर्ज कराई गई हैं। जिसके सापेक्ष 16 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया है।



मोदीनगर में आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सौम्या पांडे के द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी भाग लिया गया। आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गईं। जिसके सापेक्ष 5 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों के माध्यम से कराया गया।



इसी प्रकार लोनी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा के द्वारा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। यहां पर कुल 52 शिकायतें दर्ज हुई हैं और 7 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर कराया गया है। अपर जिला अधिकारी जेके शर्मा ने समस्त विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः विभागीय अधिकारियों के द्वारा गंभीरता के साथ लेकर जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि के भीतर करते हुए उसकी सूचना तत्काल तहसील को उपलब्ध कराई जाए। ताकि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का जनता को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।


इसी प्रकार सदर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना गया जहां पर कुल 26 शिकायतें दर्ज हुईं। जिसके सापेक्ष 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से किया गया।


गौरतलब हो कि जिला अधिकारी के द्वारा शांति व्यवस्था को लेकर जनपद के सघन भ्रमण पर होने के कारण मोदीनगर तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उप जिला अधिकारी के द्वारा की गई।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित