जेवर में बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कराते हुए किया गया पुरस्कृत

जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही



जिलाधिकारी बीएन सिंह के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने एवं उनके स्किल डेवलपमेंट करने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस क्रम में आज परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र जेवर पर सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों के तीन-तीन बच्चों ने विज्ञान चित्रकला प्रतियोगिता, विज्ञान निबंध प्रतियोगिता एवं विज्ञान व गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता में 62 बच्चों व निबंध प्रतियोगिता में 39 बच्चों में विज्ञान व गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 71 बच्चों ने प्रतिभाग किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुंजन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय व द्वितीय स्थान पर अंजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय ख़्वाजपुर व तृतीय स्थान पर गुलफसा उच्च प्राथमिक विद्यालय महादेवपुरम। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चंचल कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व द्वितीय स्थान पर मयंक शर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर, तृतीय स्थान पर सौरव कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय दस्तमपुर। विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विवेक कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरैब व द्वितीय स्थान पर अंजलि उच्च प्राथमिक विद्यालय रोहित और तृतीय स्थान पर मयंक उच्च प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर रहे। प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं को एक ₹1000-1000 रुपये के चेक व द्वितीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को ₹600-600 रुपये के चेक एवं तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को ₹400-400 रुपये के चेक खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदान किए गए। यह जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बालमुकुंद प्रसाद के द्वारा दी गई है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित