कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर डीएम अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी का जनपद में दौरा

कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को लेकर डीएम अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी का जनपद में दौरा


जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों को कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था के संबंध में दिए आवश्यक दिशा निर्देश।



गाजियाबाद। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था मानकों के अनुसार कायम रहे, इस उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं एसएसपी सुधीर कुमार सिंह जनपद भ्रमण पर हैं। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपने भ्रमण के दौरान डासना में पहुंचकर कानून एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया।


इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट  तथा अन्य अधिकारियों को जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटनाओं को संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जो जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी ड्यूटी पर लगाए गए हैं। उनके द्वारा अपने - अपने क्षेत्र में सघन स्थल निरीक्षण किया जाए और यदि किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा जनपद का माहौल एवं शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जाए, उनके विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्रवाई प्रस्तावित करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई सभी अधिकारियों के द्वारा की जाए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर सभी मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी पैनी नजर रखेंगे और यदि सोशल मीडिया पर कहीं पर ऐसा संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।


ऐसे असामाजिक तत्वों पर अधिकारियों के द्वारा तुरंत मुकदमा दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के भ्रमण के दौरान एसएसपी सुधीर कुमार भी उनके साथ रहे और पुलिस अधिकारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के संबंध में मौके पर आवश्यक निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों का भ्रमण जनपद में जारी है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित