कजाक कुराश की नेशनल चेम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीते आठ मैडल

कजाक कुराश की नेशनल चेम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने जीते आठ मैडल



मेेेरठ। त्यागराज स्टेडियम दिल्ली में 27 से 29 नबम्बर तक आयोजित कजाक कुराश की नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने प्रदेश की सचिव भावना शर्मा के नेतृत्व में प्रतिभागिता कर आठ मैडलों पर कब्जा जमाया। 
भावना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कजाक कुराश की प्रथम नेशनल चैंपियनशिप का भव्य आयोजन कजाक कुराश फैडरेशन के जनरल सैक्रेटरी श्री राजपाल सिंह और अध्य्क्ष हरीश कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में किया गया। 
उत्तर प्रदेश की टीम में कुल 21 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें मेरठ से नैंसी 57 किग्रा में और प्रवेश ने 66 किग्रा में कांस्य पदक, मथुरा से ओपन में राहुल पाराशर ने कांस्य पदक, शामली से शिवम कर्णवाल व अक्षय तोमर ने अण्डर 100 किग्रा में तेजस्विनी देशवाल, अण्डर 70 किग्रा और भारती मलिक 63 किग्रा में कांस्य पदक तथा प्राची भारद्वाज ने सिल्वर मैडल जीत कर प्रदेश का परचम लहराया। 
कार्यक्रम में वर्ड फैडरेशन के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने भी उपस्थित होकर प्रतियोगिता के आयोजन में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में भावना शर्मा एवं देवेश सिंह मेरठ, अजय पुण्डीर शामली, ने रैफ्री के रूप में भी अपना योगदान किया फैडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सभी के सहयोग की सराहना की। 


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित