किसान हल क्राँति " आंदोलन 21 दिसंबर को 

"किसान हल क्राँति " आंदोलन 21 दिसंबर को 



गाज़ियाबाद। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने  जानकारी दी कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार के बार-बार झूठे वायदों के शिगूफों से परेशान होकर, 'हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ० नरेश टिकैत एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ० राकेश टिकैत की घोषणानुसार 21 दिसम्बर को प्रत्येक जिले की कलेक्ट्रेट पर " किसान हल क्राँति " आन्दोलन की शुरुआत करते हुए पंचायतों का आयोजन किया जाएगा।'


गाज़ियाबाद के जिलाध्यक्ष चौ० बिजेंद्र सिंह गाँव - गाँव जाकर किसानों से रूबरू मिलकर आन्दोलन की तैयारी में दिन रात जुटे हुए हैं, और समझा रहे हैं कि पंचायत में शामिल होने वाले प्रत्येक किसान किसी भी एक कृषि उपकरण को साथ लेकर शाँतिपूर्वक आएंगे। 


आन्दोलन की तैयारी में मुख्यतः चौ० राजवीर सिंह, हरेंद्र नेहरा, जयकुमार मालिक, श्यामवीर, सिंटू नेहरा, राहुल चोधरी, बिल्लू प्रधान, रामावतार त्यागी, प्रधान दीन मोहम्मद, सुभाष तेवतिया आदि निरन्तर जनसम्पर्क बनाए हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित