लोनी में सर्द हुआ मौसम, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जरूरतमंदों को वितरित किये कम्बल

सर्द हुआ मौसम, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जरूरतमंदों को वितरित किये कम्बल



लोनी। देश में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। लोनी का मौसम भी सर्द हो गया है ऐसे में जरूरतमंद लोगों के लिए स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर के प्रयास से तहसील में गर्म कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।



विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित करते हुए कहा कि "मौजूदा सरकार हर समय राज्य के नागरिकों के हितों को संरक्षित एवं उनके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए कटिबद्ध है। यही अंत्योदय से भारत उदय के सिद्धांत पर चलने वाली माननीय योगी आदित्यनाथ जी के सरकार का आखिरी ध्येय और मूलमंत्र है।"


साथ ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों से क्षेत्र में ठंड से किसी भी बेघर व्यक्ति की जान न जाए, इसके लिए जरूरत पड़ने पर जगह-जगह राहत शिविर बनाने को कहा। इस दौरान लोनी एसडीएम खालिद अंजुम, तहसीलदार, सभासदगण व पालिका तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

चेयरमैन सईउल्लाह खान ने कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

कानूनी जागरूकता शिविर में छात्र छात्राओं ने दी कानून की जानकारी ग्रामीणों को जानकारी