महिला चिकित्सालय एम0 एम0 जी0 गाजियाबाद में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

जो बालिकाएं कन्या सुमगला योजना के अन्तर्गत आती है उनके आनलाइन आवेदन कराएं - अस्मिता लाल 


मुख्य विकास अधिकारी ने 40 बालिकाओं के अभिभावको को सम्मान पत्र एवं बेबी किट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



गाजियाबाद। महिला कल्याण विभाग गाजियाबाद द्वारा "बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ" योजना के अन्तर्गत महिला चिकित्सालय एम0 एम0 जी0 गाजियाबाद में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल उपस्थित रही। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 40 बालिकाओं के अभिभावकों को सम्मान पत्र एवं बेबी किट देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला अस्पताल के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिन परिवारों में दो से अधिक बालकों की संख्या है उनके परिवारों को स्वास्थय विभाग द्वारा परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श प्रदान करें और जो बालिकाएं कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत आती हैं उनके आनलाइन आवेदन कराएं।


इस दौरान उन्होंने एक ऐसे परिवार को सम्मानित किया जिसमें तीसरी कन्या ने जन्म लिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी गाजियाबाद विकास चन्द्र ने बताया कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजना के अन्तर्गत पूरे जनपद में कन्या जन्मोत्सव मनाने के साथ ही विद्यालयों, महाविद्यालयों में नुक्कड़ नाटक, वाद - विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता इत्यादि के माध्यम से आम जन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी लोकेन्द्र सिंह, महिला शक्ति केन्द्र प्रभारी नेहा वालिया, वन स्टाप सेन्टर मैनेजर निधि मलिक, चौकी प्रभारी मंजू सिंह, अमित, सुनील कुमार उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित