मुरादनगर में चलाया गया जल संरक्षण अभियान

मुरादनगर में चलाया गया जल संरक्षण अभियान



मुरादनगर। युवा जल संरक्षण समिति द्वारा गंगा विहार मुरादनगर में जल संरक्षण अभियान चलाया गया। समिति के युवाओं ने भविष्य में जल संकट की चुनौती से बचने के लिए लोगों को आगाह किया और साथ ही जल संरक्षण की इस मुहिम में सहयोग की अपील की।


समिति के सदस्य मोहित शर्मा ने बताया कि देश में जल संकट पर पिछले चार दशक से चिंता जताई जा रही रही है। इस बीच आबादी भी लगभग दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है। मतलब तब से पानी की न्यूनतम जरूरत भी लगभग दोगुनी हो चुकी है। परंतु अभी तक भी जल संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाए गए हैं। समिति के एक अन्य सदस्य पंकज यादव ने कहा कि मनुष्य ही नहीं जीव-जंतु, कृषि, बिजली उत्पादन व अन्य औद्योगिकरण पूर्णतः जल पर आधारित हैं। अतः अपने जीवन को सुचारू रूप से चलाने व आने वाली पीढ़ी को जल संकट की चुनौती से बचाने हेतु हम सभी को जल के संरक्षण के लिए हमेशा हमेशा प्रयत्नशील रहना चाहिए।


समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया की जल संरक्षण की यह मुहिम मुरादनगर से चलकर पिलखुवा, मोदीनगर, गाजियाबाद में भी लोगों को जल के संरक्षण के प्रति जागरूक कर रही है। इस अवसर पर  मयंक कुमार सौरव उमंग आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित