'ओरी चिरइया' गाने के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया गया संदेश

'ओरी चिरइया' गाने के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया गया संदेश



गाजियाबाद। महिला कल्याण विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के अन्तर्गत संजय नगर स्थित भगीरथ पब्लिक स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर समूह गायन, स्किट व एकल गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर नाटक मंचन एवं ओरी चिरइया गाने के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया। जिसमें विभाग द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र से गाजियाबाद की प्रभारी महिला कल्याण अधिकारी नेहा वालिया ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत पूरे जनपद में विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।



कार्यक्रम में कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्रधानाचार्या दीप्ति रावत व स्कूल की अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित