पाकिस्तान ने FATF को सौंपे 22 सवालों के जवाब, क्या ब्लैक लिस्ट का हटेगा








पाकिस्तान ने FATF को सौंपे 22 सवालों के जवाब, क्या ब्लैक लिस्ट का हटेगा










पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के शेष बचे 22 सवालों का जवाब दे दिया है। पाकिस्तान को पिछले साल जून में निगरानी सूची में रखा गया था और उसे अक्टूबर 2019 तक उसे पूरा करने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर ईरान और उत्तर कोरिया के साथ काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी थी।




इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के शेष बचे 22 सवालों का जवाब दे दिया है। इसमें आतंकवाद रोकने और मनी लांड्रिंग को रोकने के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का ब्योरा शामिल है।  समाचार चैनल जियो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि पाकिस्तान ने एफएटीएफ के 22 सवालों का जवाब दे दिया है। 


आंतकवादियों के वित्त पोषण पर नजर रखने वाला पेरिस का संगठन पाकिस्तान फरवरी 2020 तक निगरानी सूची में रखा है। संगठन ने अक्टूबर आगाह किया था कि अगर पाकिस्तान 27 प्रश्नों की सूची में से 22 सवालों का जवाब नहीं दिया तो उसे काली सूची में डाला जाएगा।


रिपोर्ट में पाकिस्तान के उन समूह के खिलाफ कार्रवाई का ब्योरा है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर रखा है। पाकिस्तान को पिछले साल जून में निगरानी सूची में रखा गया था और उसे अक्टूबर 2019 तक उसे पूरा करने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर ईरान और उत्तर कोरिया के साथ काली सूची में डालने की चेतावनी दी गयी थी। साभार 











Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित