पर्यावरण संरक्षण के लिए हरयाली को बचाना ज़रूरी- ज़ैनब खान

पर्यावरण संरक्षण के लिए हरयाली को बचाना ज़रूरी- ज़ैनब खान



मेरठ। दिल्ली रोड स्थित काईट ग्रुप कॉलेज परिसर में स्वयं सेवी संस्था की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के गांव के युवाओं ने भाग लेकर ​विचार रखे। जिसमें वक्तताओं ने विचार रखते हुए पर्यावरण को दूषित होने से बचाने की अपील की।
मेरठ दिल्ली रोड स्थित काईट ग्रुप कॉलेज में एन ब्लॉक ऑन वे टू हुमुनिटी तत्वावधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पर्यावरण संरक्षण को लेकर वि​भिन्न वक्ताओं ने विचार रखे। इस दौरान राज्य सरकार से रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड प्राप्त कर चुकी ज़ैनब खान ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और घटती हरियाली से हरएक व्यक्ति चिंतित है। अगर समय रहते इस स्थिति को संभाला नहीं गया तो इसके आने वाले समय में परिणाम बहुत गंभीर देखने को मिलेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाली कम होने की वजह से ही देश में जगह-जगह बाढ़ आ रही है और समय पर बारिश नहीं पड़ रही। इन गंभीर हालातों से निपटने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे। जितनी अधिक हरियाली होगी, उतना ही हम प्रदूषण से बच पाएंगे। जबकि हरी कृष्ण शर्मा ने ध्वनि, वायु व जल प्रदूषण के कारण व निवारण पर रोशनी डालते हुए विकराल होती पर्यावरण संबंधित समस्याओं पर चर्चा की साथ ही लोगों से सामूहिक प्रयास के जरिए पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने का आह्वान किया। जबकि मुकेश कुमार ने कहा कि प्रगति के इस युग में हमें प्रगति तो अवश्य करनी है, लेकिन पर्यावरण की अनदेखी करके नहीं।              पर्यावरण के प्रभाव से हमारा जीवन चलता है। ऐसे में अपने लिए पर्यावरण को बचाना हमारा परम कर्तव्य है। प्रकृति की खोई हुई मुस्कान हम लौटा सकें, इसके लिए हमें अपने मानवीय संवेदनाओं से पृथ्वी का दिल जीतना होगा। वहीं समाज सेविका सपना ने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग को अपनी बसों की प्रतिदिन जांच करनी चाहिए। और उनका प्रदूषण स्तर हमेशा कम रखना चाहिए। आज हम सभी को पर्यावरण संरक्षण के बारे मे बहुत गंभीर होकर सोचना होगा। इस अवसर पर स्नेहा, मुनेंद्र, फरीन, समरीन, राहमीन, शमा, गुलफशा आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित