पीसीएस परीक्षा के संबंध में आई टी एस मोहन नगर में बैठक संपन्न

परीक्षाएं एवं निर्वाचन में समय की प्रतिबद्धता बहुत महत्वपूर्ण है -अजय पांडे


आगामी 15 दिसंबर को होने वाली पीसीएस परीक्षा  के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक को जिलाधिकारी ने बैठक में दिए निर्देश। जिलाधिकारी ने कहा कि पीसीएस  परीक्षा को लेकर शासन गंभीर।



गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में मंगलवार को आईटीएस कॉलेज, मोहन नगर में पीसीएस 2019 परीक्षा को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों की एक बैठक/ प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि परीक्षा एवं निर्वाचन जैसी संवेदनशील परिस्थितियों में समय की प्रतिबद्धता होना अनिवार्य है। इसलिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक इसकी गंभीरता को समझते हुए नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएं। परीक्षा में सभी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा एवं लगन के साथ करें। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा से पहले भ्रमण कर अपने-अपने केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे टॉयलेट, पीने का पानी, प्राथमिक उपचार जैसी महत्वपूर्ण चीजों सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षार्थियों के सामान रखने की व्यवस्था की जाए। जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी परीक्षार्थी बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं होनी चाहिए। पेपर लीक किसी भी प्रकार से नहीं होना चाहिए और सॉल्वर गैंग से सतर्कता बढ़ते हुए परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराएं।


उन्होंने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक परीक्षा के समय कोई भी परीक्षार्थी या ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व कर्मचारी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं नहीं ले जा पाएं।  परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की एंट्री 30 मिनट पहले दी जाए। परीक्षार्थी की ओएमआर शीट परीक्षार्थी की पूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद ही कक्ष निरीक्षक द्वारा हस्ताक्षर किए जाएं। कक्ष निरीक्षक की हर छोटी छोटी चीजों पर निगरानी होनी चाहिए।
     अपर जिलाधिकारी प्रशासन गाजियाबाद ने जिलाधिकारी गाजियाबाद को पूर्ण आश्वासन दिया कि आपके निर्देशों में इस परीक्षा को नकल विहीन और शांति रूप से संपन्न कराया जाएगा।
         इस अवसर पर एडीएम प्रशासन, पुलिस अधीक्षक यातायात, उप जिलाधिकारी मोदीनगर, नगर मजिस्ट्रेट, पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित