पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को जनपद में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को जनपद में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया



उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में अधिक पैदावार करने वाले 36 किसानों को किया गया सम्मानित। महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के द्वारा करते हुए किसानों को शाल उड़ाकर एवं प्रोत्साहन धनराशि उपलब्ध कराते हुए किया गया सम्मानित।



इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश किसानों से जुड़े हुए अधिकारी सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का किसानों तक पहुंचाएं भरपूर लाभ।



गाज़ियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में सोमवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्मदिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया गया। किसानों के सम्मान स्वरूप मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करते हुए किसानों का भरपूर सम्मान किया गया।


इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकतम पैदावार करने वाले 36 किसानों को प्रोत्साहन की धनराशि एवं शाल ओढ़ाकर किसानों को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि किसान सम्मान दिवस मनाने का आयोजन तभी सार्थक होगा जब किसानों से जुड़े हुए समस्त अधिकारीगण सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी योजनाओं का लाभ जनपद के किसानों को पहुंचाने में आगे आकर कार्रवाई करेंगे।


उन्होंने कहा कि किसान भारत के समस्त नागरिकों का अन्नदाता है। सरकार के द्वारा किसानों की आमदनी दोगुनी करने के उद्देश्य से विभिन्न लाभकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अतः किसानों से जुड़े हुए समस्त अधिकारीगण सरकार द्वारा संचालित की जा रही किसान हितार्थ योजनाओं को किसानों तक दृढ़ता के साथ पहुंचाएं ताकि सभी किसानों को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ मिल सके और सभी किसानों की आय सरकार की मंशा के अनुरूप दोगुनी की जा सके। तभी किसान सम्मान दिवस मनाए जाने का अर्थ सार्थक सिद्ध होगा। अतः सभी अधिकारीगण गंभीरता दिखाते हुए किसानों को सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।


आयोजित किसान सम्मान समारोह के अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को सरकार की योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी भी उपलब्ध कराई गई तथा उन्हें अपनी आय दोगुनी करने के संदर्भ में तकनीकी जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि वीके गंगवार, जिला कृषि अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित