उप जिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडेय के द्वारा तहसील में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को किया गया कंबल वितरण

उप जिलाधिकारी मोदीनगर सौम्या पांडेय के द्वारा तहसील में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को किया गया कंबल वितरण


गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित।जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा संचालित की जा रहे हैं विभिन्न कार्यवाही।



गाज़ियाबाद। जनपद में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीत लहरी से बचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं, ताकि जनपद में सभी गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को शीतलहर से बचाया जा सके। इस क्रम में शनिवार को उप जिलाधिकारी मोदीनगर के द्वारा तहसील में कैंप आयोजित करते हुए गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए हैं।



उप जिलाधिकारी मोदीनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जा रही है। ताकि शीत लहरी से गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को बचाया जा सके। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में 29 स्थानों पर रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है। ताकि रात्रि में शीत लहरी को दृष्टिगत रखते गरीब एवं असहाय व्यक्ति वहां पर आश्रय प्राप्त कर सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित