0 - 5 वर्ष की आयु के कुल 770385 बच्चों को पोलियो ड्रॉप से आच्छादित करने का लक्ष्य   

जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एनके गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को  किया गया रवाना। सघन पल्स पोलियो अभियान चरण 19 जनवरी 2020 व सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 के जनजारूकता रैली का आयोजन किया गया।



गाज़ियाबाद। शुक्रवार को प्रातः 10 बजे एक विशाल रैली का आयोजन किया। यह रैली सुल्लामल रामलीला मैदान घन्टाघर से प्रारम्भ होकर एम0एम0जी0 जिला चिकित्सालय परिसर मे समाप्त हुई । जिलाधिकारी गाजियाबाद शंकर पांडे के निर्देशन में रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एन0के0 गुप्ता द्वारा हरी झन्डी दिखाकर रवाना किया गया । रैली में भारतीय फीजियोथैरेपी संघ की गाजियाबाद शाखा के पदाधिकारी व सदस्यगण , सन्तोष मेडिकल कॉलेज के पैरामेडिकल छात्र - छात्राओं , 37 यू0पी0 वाहिनी एन0सी0सी0 गाजियाबाद , शम्भू दयाल इन्टर कॉलेज , पूर्व माध्यमिक विद्यालय राईट गंज , कम्पोजिट विद्यालय डासना गेट , प्रा०वि० दौलतपुरा , प्रा०वि० सराय नजर अली , प्रा0 वि0 बजरिया , कम्पोजिट विद्यालय कैला लॊक , कम्पोजिट विद्यालय नूर नगर के छात्र - छात्राओं द्वारा पोस्टर , बैनर , पम्पलेट व स्लोगन के माध्यम से उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया।*
     पल्स पोलियो अभियान दिनांक 19 जनवरी 2020 से प्रारम्भ होने वाले आगामी पल्स पोलियो अभियान में 19 जनवरी  को बूथ दिवस  के रूप में मनाया जाएगा । इसके उपरान्त दिनांक 20 जनवरी से एक सप्ताह तक पोलियो टीम घर - घर जाकर 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स से आच्छादित किया जाएगा । इस अभियान मे 1650 बूथ , 2125 घर - घर टीम , 163 ट्रांजिट टीम , 391 मोबाईल टीम के माध्यम से 0 - 5 वर्ष की आयु के कुल 770385 बच्चों को पोलियो ड्रॉप से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान को सफल बनाने हेत प्री - राउन्ड एक्टीविटी प्रारम्भ कर दी गयी है , जिसमें ईट भट्टों , झुग्गी - झोंपडी व निर्माणाधीन इमारतों में रहने वाले 0 - 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्राप्स सेआच्छादित किया जा रहा है । अभियान के अन्तर्गत सम्पूर्ण स्तर पर प्रयास रहेगा कि 0 - 5 वर्ष तक का कोई बच्चा पोलियो ड्रॉप्स से वंचित न रह सके । सघन मिशन इन्द्रधनुष 20 - सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 के अन्तर्गत 0 - 2 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओ ( छूट हुए ) का सम्पूर्ण टीकाकरण करने हेतु जनपद गाजियाबाद के लोनी , भोजपुर ब्लॉक तथा गाजियाबाद शहरी क्षेत्र में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2.0 चार चरणों ( दिनांक 02 दिसम्बर 2019 , 06 जनवरी 2020 . 03 फरवरी 2020 व 2 मार्च 2020 ) में सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान 2. 0 चलाया जाना सुनिश्चित किया गया है , जिसके दो चरण 02 दिसम्बर 2019 व 06 जनवरी 2020 पूर्ण हो चुके है। इस मौके पर डा0 एन0के0 गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद ने जन - सामान्य से अपील की है कि इस कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु अपने - अपने स्तर से सहयोग करें। रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 विश्राम सिंह, डा0 संजय सैनी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित