26 जनवरी को  नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा  परेड में किया जाएगा प्रतिभाग

26 जनवरी को  नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा  परेड में किया जाएगा प्रतिभाग


गाज़ियाबाद। उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा, गाजियाबाद ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रमुख सचिव, नागरिक सुरक्षा उत्तर- प्रदेश शासन  लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में नागरिक सुरक्षा गाजियाबाद द्वारा प्रथम बार जिला स्तरीय परेड में पुलिस लाइन गाजियाबाद में भाग लिया जा रहा है। इस परेड की तैयारी दिनांक 01जनवरी 2020 से करायी जा रही है। नागरिक सुरक्षा टीम द्वारा फुल ड्रैस रिहर्सल में दिनांक 24 जनवरी 2020 को भाग लिया गया। साथ ही नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पुलिस लाइन में परेड के साथ बचाव दल, अग्निशमन दल एवं फर्स्ट एड की प्रदर्षनी/झांकी के रूप में भी भाग लिया जा रहा है। रिहर्सल में नागरिक सुरक्षा की पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गयी। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा समय समय पर विभिन्न स्कूल/कालेजों व अन्य स्थलों पर विभिन्न प्रकार की आपदा से बचाव का प्रषिक्षण प्रदान किया जाता है तथा अभ्यास/ प्रदर्शन भी आयोजित किये जाते है, जिससे किसी भी आपदा के समय जनधन की हानि को कम किया जा सकें। इसके अतिरिक्त नगर में आयोजित होने वाले मेले, त्यौहारों व अन्य कार्यक्रमों में भी यातायात नियंत्रण  व शांति व्यवस्था बनाये रखने में भी नागरिक सुरक्षा द्वारा पुलिस/प्रशासन को सहयोग प्रदान किया जाता है। विगत दो वर्षो से यातायात व्यवस्था बनाये रखने व पर्यावरण संरक्षण हेतु नागरिकसुरक्षा द्वारा नगर के व्यस्तम चौराहों/तिराहों पर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रमुख सचिव  के निर्देशानुसार  26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा पुलिस लाइन में परेड में भाग लेने व झांकी आदि में भी प्रतिभाग  किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित