आईएमटी कालेज स्कूल राजनगर में किया गया प्रेरणा दिवस का आयोजन

समूह से समृद्धि की ओर अग्रसर हो रही है महिलाएं : मुख्य विकास अधिकारी


गाज़ियाबाद। शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत आईएमटी स्कूल राजनगर गाजियाबाद में एक दिवसीय प्रेरणा दिवस का आयोजन डॉ मंजू शिवाच मा0 विधायिका मोदीनगर के आतिथ्य व जिला विकास अधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में हुआ।



मुख्य अतिथि डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि महिलाओं को गर्व होना चाहिए कि वह महिला है। महिलाएं जीवन में रंग भरने का काम करती हैं। इसी प्रकार ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाएं एक दिन अपने गौरव की गाथा लिखेंगे। उन्होंने आव्हान किया गया कि प्रेरणा दिवस में उपस्थित सभी समूह की महिलाएं अपने आसपास की अन्य गरीब महिलाओं को समूह अवश्य जुड़ेगी, जिससे ग्राम समृद्ध हो सके।



 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि पुरुष के सक्षम होने से कहीं अधिक विकास महिलाओं के सक्षम होने से है। अपने गांव का विकास करने से विकास खंड, जिला, राज्य एवं देश का विकास संभव है। प्रेरणा दिवस में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का बढ़-चढ़कर के किए गए भागीदारी को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा कहा गया कि यह योजना भारत की सबसे बड़ी और विशेष योजना साबित होगी।



उपायुक्त स्वतः रोजगार ने कहा कि जनपद में अब तक कुल 886 सेन सहायता समूह का गठन सभी विकास खंडों में किया गया है। इस कार्यक्रम में लगभग 800 से 1000 महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। पीना दिवस में स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न प्रोग्राम के माध्यम से मनोरंजन किया गया मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी उपायुक्त स्वतः रोजगार द्वारा पुस्तक का विमोचन एवं 4,65,000 का डेमो चेक वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट स्वयं सहायता समूहों, कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उत्पादित  उत्पाद के स्टॉल विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल, मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला वाहन चालक को हरी झंडी दी गई।


इस अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार सुधा कुमारी, जिला विकास अधिकारी बी0सी0 त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि भूषण, जिला मिशन प्रबंधक स्मिता शिवदरे, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित