आईटीएस कॉलेज के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में स्टांप वेंडर्स का प्रशिक्षण संपन्न 

आईटीएस कॉलेज के सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में स्टांप वेंडर्स का प्रशिक्षण संपन्न 


शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्टांप वेंडर्स को ई स्टांपिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


गाज़ियाबाद। शासन के दिशानिर्देशों के अनुपालन में जनपद गाजियाबाद में ई स्टांपिंग व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में आईटीएस कॉलेज मोहन नगर के सभागार में स्टांप वेंडर्स का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।



इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा सभी स्टांप वेंडर्स को शासन के निर्देशों के अनुपालन में विस्तार परक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। ज्ञातव्य हो कि जनपद में वर्तमान में 235 स्टांप वेंडर्स कार्यरत है, जिनके द्वारा मैनुअल स्टांप की बिक्री की जा रही है। इस व्यवस्था को शासन के निर्देशों के अनुपालन में स्टांप वेंडर स्वेच्छा के आधार पर जो ई स्टांपिंग की व्यवस्था अपने यहां सुनिश्चित करना चाहते हैं इसके संबंध में अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव के द्वारा सभी को व्यापक जानकारी उपलब्ध कराई गई।


स्टांप वेंडर्स के यहां ई स्टांपिंग सेंटर स्थापित करने के संबंध में जो व्यवस्था एवं उसके संचालन के संबंध में की जानी है उसके संबंध में सभी स्टांप वेंडर को विस्तारित रूप से अवगत कराया गया ताकि स्वेच्छा के आधार पर वेंडर्स अपने यहां ई स्टांपिंग सेंटर की स्थापना कर सकें। आयोजित कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव के अलावा स्टांप विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जनपद के सभी स्टांप बैंडर्स के द्वारा इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई गई।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित