बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर विचार गोष्ठी का किया गया आयोजन 


गाजियाबाद। महिला कल्याण विभाग गाजियाबाद द्वारा जिला प्रोबेशन आधकारी, गाजियाबाद के निर्देशन में शनिवार को मदरसा मौलाना अबुल कलाम आजाद ग्राम त्यौरी, सहविस्वा, ब्लाक भोजपुर, गाजियाबाद मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।



कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, गाजियाबाद से उपस्थित लोकेन्द्र सिंह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा भारत सरकार द्वारा संचालित बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत 20 जनवरी से 26 जनवरी तक चलाये जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सप्ताह के सम्बन्ध में जानकारी दी गई तथा समाज में बेटियों को समानता का अधिकारी दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।



कार्यक्रम में मदरसे के प्रबन्धक उमर फारूख द्वारा वताया गया कि मुस्लिम धर्म में लगभग 1400 वर्षों से बेटियों को बचाने का संदेश दिया जा रहा है । समाज में फैली लैंगिक असमानता को दूर करने का हर संभव प्रयास मुस्लिम समाज द्वारा किया जा रहा है।



मदरसे के अध्यापक परवीन यम दागमी द्वारा महिलाओं की सुरक्षा समन्धी समस्या पर विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि यह केवल सरकार का ही नहीं समाज का भी दायित्व है कि वह महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को बढ़ावा दें। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अल्प संख्यक विभाग से परविन्दर कुमार, मदरसे के प्रधानाचार्य रियाजुल हसन, सयीउद्दीन जावेद अली, राकेश, सामाजिक कार्यकर्ता एवं धार्मिक गुरूओं के साथ विद्यालय के अध्यापकों एवं छात्र - छात्रऐं भी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित