कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद में संचालित किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा नामित रोल प्रेक्षक एवं अपर आयुक्त मेरठ उदयीराम द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया


कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद में संचालित किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई


गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग से नामित रोल प्रेक्षक एवं अपर आयुक्त मेरठ मंडल उदयीराम द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण  किया गया। उन्होंने उसके उपरांत कलेक्ट्रेट के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में संचालित किए जा रहे विधानसभा सामान्य निर्वाचन की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की।



आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण ने भी भाग लिया। रोल प्रेक्षक के द्वारा अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है। जिस पर कोई भी नागरिक संचालित किए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के संबंध में उन्हें जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। समीक्षा में उन्होंने आए हुए सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि जहां-जहां अभी तक बी एल ए की नियुक्ति नहीं हुई है। वहां प्राथमिकता पर नियुक्ति कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 1 जनवरी 2020 अहर्ता तिथि के अनुसार जो भी बच्चे 18 साल के हो गए हैं उन्हें प्राथमिकता देते हुए वोटर बनाएं जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ताकि भारत निर्वाचन आयोग के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का सभी मतदाताओं को लाभ प्राप्त हो सके और जनपद की मतदाता सूची आयोग की मंशा के अनुरूप तैयार की जा सके। उन्होंने आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में इस कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराने के लिए भी अधिकारियों को इंगित किया है। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित