कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न


गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र के महत्वता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने में अनेकों महान शहीदो, वीर सपूतों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि अनेकों कुर्बानी देने के बाद हमें यह आजादी प्राप्त हुई है हमें इस आजादी को कायम रखना है।



उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का सही से निर्वाहन करना चाहिए यही सच्ची देश सेवा है कि हम अपने कार्यों एवं कर्तव्यों को पूर्ण ईमानदारी ,मेहनत एवं लगन से संपादित करें।जिस स्थान पर हम कार्य कर रहे हैं वह कार्यालय हो या फिर घर, मोहल्ला अपना शहर सभी को स्वच्छ बनाना है इसके लिए भी ध्यान रखें। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गण को निर्देशित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही भव्यता, गरिमा, उत्साह एवं व्यक्तिगत पर्व के रूप में मनाया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस समारोह पर कानून व्यवस्था स्थापित रहे, जिससे कोई असामाजिक तत्व व्यवधान न उत्पन्न कर पाए। उन्होंने निर्देशित किया कि रात्रि के समय समस्त सरकारी कार्यालय पर प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए एवं इस उपलक्ष पर विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम कराए जाएं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की आजादी को लेकर एवं भारत के संविधान को अखंड बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जो कार्यक्रम प्रस्तावित किए जाए। उन्हें बहुत ही भव्यता एवं गरिमामय ढंग से आयोजित कराया जाए ताकि भावी पीढ़ी को देश के गणतंत्र का संदेश पहुंच सके। उन्होंने यह भी कहा कि आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति अधिकारियों द्वारा कराया जाए ताकि जनपद में गणतंत्र दिवस का आयोजन भव्य ढंग से संपन्न हो सके। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन  जेके शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता,  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित