कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न 

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई संपन्न 


गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की निर्देशन में नगर मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिले के लिए विद्यार्थियों की सुरक्षा तथा उनके परिवहन से संबंधित मुद्दों पर विचार विमर्श करने के उद्देश्य से जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति गठित की गई है, जो विद्यार्थियों की सुरक्षा संबंधी मामलों की देखभाल करेगी।



यह समिति विद्यालय में संबद्ध यानो के दस्तावेजों यथा रजिस्ट्रीकरण प्रमाण पत्र, ठीक होने का प्रमाण पत्र, बीमा प्रमाण पत्र, परमिट, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र एवं चालन अनुज्ञप्ति का परीक्षण करेगी। साथ ही फीस अवधारण करेगी और बस स्टॉपों को चिन्हित करेगी, वर्ष में एक बार विद्यालय यान ड्राइवरों का स्वास्थ नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन करेगी एवं प्रत्येक ड्राइवर का पुलिस सत्यापन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय वाहनों में स्पीड गवर्नर होने चाहिए, प्राथमिक चिकित्सा उपचार हेतु दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए जिससे किसी भी  आपातकालीन  स्थिति  से निपटा जा सके। 
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात एस0 एन0 सिंह, संभागीय परिवहन अधिकारी आर0 के0 सिंह, विभिन्न स्कूलों से आए हुए प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित