मदरसा मदीनातुलना उलूम में गणतंत्र दिवस मनाया गया हर्षोल्लास से 

मदरसा मदीनातुलना उलूम में गणतंत्र दिवस मनाया गया हर्षोल्लास से

मुरादनगर। मलिक नगर के मदरसा मदीनातुलना उलूम में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वहाँ के सभी मौजिज बस्ती वाले मुफ़्ती मज़हर, मुफ़्ती असद, डाॅ. इस्लामुद्दीन, इंतखाब आलम, हाजी अब्दुल जलील, मो. रहीसु, मो.अलाउद्दीन मालिक औऱ मदरसे के सभी मुअल्लिम कारी सलीम, मुफ़्ती सुएब, कारी मेहरबान, कारी अब्दुल ख़ालिक़, मुफ़्ती आरिफ़, कारी अब्दुल हमीद, हाफ़िज़,  मौ. जैद एवं बच्चों ने मिलकर झंडा फहराया एवं राष्ट्रगान हुआ।


 

कार्यक्रम में मदरसे के बच्चों ने वतन पर नआते सुनाई पढ़कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। साथ में मुफ़्ती मज़हर ने सभी बच्चों को देश के सभी शहीदों के बारे में बताया। बच्चों से उनके अपने भविष्य के बारे में पूछने पर उन्होंने देश के लिए सेना में भर्ती होने की बात कही और लड़कियों ने भी वायु सेना में जानें की तमन्ना ज़ाहिर की।

 


मुफ़्ती असद ने कहा हम अपने बच्चों को वतन परस्ती, इंसानियत सिखाते है देश के लिए हर मुसलमान का एक एक ख़ून का कतरा ज़रूरत पड़ने पर देश के लिए  कुर्बान है।

इंतखाब आलम ने कहा कि हिंदुस्तान के हर सच्चे मुसलमान के दिल में सिर्फ़ हिंदुस्तान बसता है। अहले वतन होना ईमान का अव्वल दर्जा है।


कार्यक्रम का संचालन कार एड डिजिटल इंडिया की टीम असलम मलिक, इमाद आलम,आरती सिंह ने पूरे हर्षोल्लास से किया।

कार्यक्रम के अंत में वतन में चैन और सुकून बने रहने के लिए दुआ हुई और साथ की कार एड डिजिटल इंडिया कंपनी की तरफ से सभी बच्चों में मिठाईयां बांटी गई। 

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित