महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में मनाया गया बालिका दिवस

महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में मनाया गया बालिका दिवस


मुरादनगर। महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में आज बालिका दिवस चम्पा देवी ( प्राथमिक विद्यालय ओखला से नंबर एक) स्कूल में मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्मला मैडम प्रधानाचार्य ने की। कार्यक्रम का संचालन सरिता मैडम ने किया।



संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा का उद्देश्य है कि बालिकाओं को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाए ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। बालिका दिवस के अवसर पर निहारिका चौहान ने बच्चों को स्वच्छता के बारे में बताया। साथ ही सूखे और गीले कूड़े के बारे में छात्राओं को अच्छे से समझाया और स्कूल को स्वच्छ कैसे रखे यह समझाने का प्रयास किया।



इस अवसर पर दुर्गेश शर्मा और प्रधानाचार्य ने निहारिका चौहान का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं दुर्गेश शर्मा ने स्कूल की प्रधानाचार्य निर्मला देवी को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में शैली, प्रीति, करुणा, विशाखा आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित