म्यांमार देश के 18 सदस्य डेलिगेट्स दल जनपद गाजियाबाद में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर

म्यांमार देश के 18 सदस्य डेलिगेट्स दल जनपद गाजियाबाद में एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर


कलेक्ट्रेट गाजियाबाद के सभागार में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के साथ की गई बैठक। डेलिगेट्स के सदस्यों का कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से माल्यार्पण करते हुए किया गया सम्मान।


म्यांमार देश के प्रशासनिक अधिकारियों का 18 सदस्य दल भारत की प्रशासनिक व्यवस्था, पुलिसिंग एवं डेवलपमेंट के संबंध में अध्ययन करने के उद्देश्य से आज जनपद गाजियाबाद में पहुंचा। सभी डेलिगेट्स म्यांमार देश के प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। दल के कलेक्ट्रेट में पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएम दीक्षित के द्वारा माल्यार्पण करते हुए सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। भारत सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।



जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी डेलिगेट्स को भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिसिंग कार्यप्रणाली तथा सोशल सेक्टर की योजनाओं एवं विकास योजनाओं के बारे में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में दल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनका सम्मान भी किया गया। दल के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल तथा परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए सम्मान किया गया।


महत्वपूर्ण बैठक के उपरांत दल के सदस्यों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर एवं विकास भवन में संचालित विभिन्न कार्यालयों का स्थल निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की गई। इस महत्वपूर्ण दल का नेतृत्व भारत सरकार के अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा था। ज्ञातव्य हो कि मयांमार देश के प्रशासनिक अधिकारियों का यह दल भारत सरकार के माध्यम से जनपद गौतम बुध नगर में प्रशासनिक व्यवस्था, पुलिसिंग एवं विकास कार्यक्रमों के संचालन के संबंध में अध्ययन करने के उद्देश्य से एक दिवसीय भ्रमण पर है।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित