नेहरू युवा केन्द्र ने किया युवा सप्ताह का समापन, पुस्कार वितरण

नेहरू युवा केन्द्र ने किया युवा सप्ताह का समापन, पुस्कार वितरण


मेरठ। भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र मेरठ की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे युवा सप्ताह का मगंलवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। इस दौरान युवा सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न ब्लॉक क्षेत्रों में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई थी। इनमें से पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित करके सम्मानित किया गया।



मगंलवार को मेरठ स्थित कार्यालय पर युवा सप्ताह के समापन के अवसर पर जिला युवा समन्वयक बिधू भूषण मिश्र ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके आदर्शों से प्रेरणा लें। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लुकमान चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी के निर्माण के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारियों का समझना चाहिए और उनका समय पर निर्वहन भी करना चाहिए। साथ ही इस समय समाज में आपसी सोहार्द कायम करने की जरूरत है।



जबकि वरिष्ठ लेखाकार नरेन्द्र त्यागी बताया कि 12 जनवरी से पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के संबंध में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन किया गया था। जिसके चलते युवा सप्ताह के दौरान जिले के विभिन्न गांवों में भाषण मुकाबले, पेंङ्क्षटग मुकाबले, सेमिनार, रैलियां, लेख मुकाबले आदि करवाए गए। इनमें से पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इस दौरान तुषार गुप्ता, जैनब खान, राशिद अली, संदीप, रसीला, पूजा, मोनी, ज्योति, सुजाता, विजय कुमार, व एनवाईवी आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित