पूरे जनपद में 14 सेंटर पर दो पालियों में परीक्षा हुई संपन्न

जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में जनपद में कनिष्ठ सहायक प्रतियोगिता परीक्षा सकुशल संपन्न


16032 परीक्षार्थी के सापेक्ष 9401 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा में लिया गया भाग


गाज़ियाबाद। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में आज कनिष्ठ सहायक प्रतियोगिता परीक्षा जनपद में बनाए गए 14 सेंटर पर सकुशल संपन्न हो गई है। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा को शासन एवं आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला प्रशासन के अधिकारियों को विभिन्न स्तर पर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।



जिसके क्रम में आज सभी सेंटर पर यह परीक्षा से कुशल एवं शुचिता पूर्ण संपन्न हुई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस महत्वपूर्ण परीक्षा में दोनों पालियों में 16032 परीक्षार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिसके सापेक्ष 9401 परीक्षार्थियों के द्वारा परीक्षा में भाग लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 8016 के सापेक्ष 4548 परीक्षार्थियों के द्वारा भाग लिया गया यह 56.73% रहा इसी प्रकार दूसरी पाली में 8016 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4853 परीक्षार्थियों के द्वारा भाग लिया गया जो कि 60.54% रहा। उन्होंने बताया कि सभी सेंटरों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई है। बनाए गए मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा निरंतर रूप से परीक्षा को निर्विघ्न एवं शुचिता पूर्ण संपन्न कराने के उद्देश्य से लगातार केंद्रों का भ्रमण भी किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित