राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित

स्कूली बच्चों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भव्य कार्यक्रम किए गए आयोजित दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध 


भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं, बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अधिकारियों को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा किया गया सम्मानित


गाज़ियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देशन में  आज  मतदाता दिवस  का आयोजन  हिंदी भवन  गाजियाबाद मे किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है।



इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार’ ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।



इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है।



उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन लोगों को यह भी बताता है कि हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। भारत के प्रत्येक नागरिक की मतदान प्रक्रिया में भागीदारी जरूरी है। इसलिए भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए और ऐसी सरकारें या प्रतिनिधि चुनने के लिए करना चाहिए जो कि देश को विकास और तरक्की के पथ पर ले जा सके।



भारत की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है इसलिए देश के प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए और ऐसी सरकारें चुननी चाहिए जो कि सांप्रदायिकता और जातिवाद से ऊपर उठकर देश के विकास के बारे में सोचे। उन्होंने कहा कि जिस दिन देश का युवा जाग जाएगा उस दिन देश से जातिवाद, ऊँच-नीच, साम्प्रदायिक भेदभाव खत्म हो जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने समस्त उपस्थित जनसमूह को मतदाता दिवस के अवसर पर देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने एवं भारत के लोकतंत्र के प्रति मतदाताओं की जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के माध्यम से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाया। महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रेडी कांन पब्लिक स्कूल, श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय, इंद्रप्रस्थ इंजीनियर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय करहेड़ा एवं नूपुरा डांस एकेडमी से एकल नृत्य द्रव्या के द्वारा किया गया। भागीरथ सेवा संस्थान के सौजन्य से रंगोली सजाई गई तथा नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा भव्य बैंड के माध्यम से सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए मन मोह लिया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले सम्मानित नागरिकों को जिला अधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। इसी श्रंखला में ऐसे बीएलओ जिनके द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान अच्छा कार्य किया गया है उनका भी सम्मान किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए गए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दर्ज कराई गई उन्हें भी जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के द्वारा स्मृति प्रतीक प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में नगर आयुक्त दिनेश चंद के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के साथ एक क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रश्नोत्तरी सेशन आयोजित करते हुए बच्चों को मौके पर ही नगद पुरस्कार भी नगर आयुक्त के द्वारा भेंट किए गए। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन बेसिक शिक्षा विभाग की अध्यापिका पूनम शर्मा के द्वारा भव्य तरीके से किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर आयुक्त  दिनेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एके प्रजापति, जिला विकास अधिकारी बीसी त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी गण, जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण, सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन ललित जयसवाल, स्कूल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित