सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आये युवा

सामाजिक समस्याओं के निराकरण के लिए आगे आये युवा
मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी परिसर में नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान युवा मंडलों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन युवाओं को समाज में फैली बुराईयों से लडऩे के लिए जागरूक किया गया। वहीं इस दौरान युवाओं को राष्ट्रीय एकता, साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बाल अधिकार व युवा नेतृत्व के बारे में बताया गया।




मगंलवार को मेरठ इस्टीटयूट ऑफ टैक्नोंलॉजी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास पशिक्षण शिविर के पहले दिन युवाओं को सामाजिक विकास, साम्प्रदायिक सद्भाव, के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही बाल अधिकार के बारे में व बाल श्रम से मुक्ति के लिए युवाओं को जागरूक किया गया। जिसके चलते नेहरू युवा केन्द्र के वरिष्ठ लेखाकार नरेन्द्र त्यागी ने युवाओं को सम्बोधन करते हुए कहा कि सामाजिक समस्याओं के निराकरण एवं विकास के लिए युवाओं की भूमिका समाज में जरूरी है।



जिसके चलते राष्ट्र के विकास के लिए राष्ट्रीय एकता, व सद्भावना को मजबूत करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इस दौरान शिविर के उद्घाटन के अवसर पर इस्टीटयूट के निर्देशक आलोक चौहान ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को आगे आना होगा। वहीं विश्नु शरण व पुनित अग्रवाल ने युवाओं को प्रेरणा श्रोत सलाह दी। जबकि इस्टीटयूट के मिडिया प्रभारी अजय चौधरी ने डिजिटल अर्थव्यवस्था को आज की जरूरत बताया। वहीं सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी ने महिला सशक्तिकरण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होनें बेटी बचाओं बेटी-पढाओं व भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान मंच संचालन लेखाकार नरेन्द्र त्यागी व प्रिंस अग्रवाल ने किया। इस मौके पर राज्य सरकार द्वारा रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड प्राप्त कर चुकी जैनब खान ने भी विचार रखे। इस मौके पर शाहआलम त्यागी, राशिद अल्वी, एनवाईवी शिवम शर्मा, महताब अली, शिवांक गोयल, अमरीश सोम, मौहम्मद अली, स्वाति, वर्षा, आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित