साँतवी आर्थिक गणना-2019 का हरी झण्डी दिखाकर कार्य का किया गया शुभारम्भ

साँतवी आर्थिक गणना-2019 का हरी झण्डी दिखाकर कार्य का किया गया शुभारम्भ


गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा शुक्रवार को विकास भवन से साँतवी आर्थिक गणना-2019 का हरी झण्डी दिखाकर कार्य का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीर सिंह एवं सीएससी प्रबन्धक अभिषेक उपस्थित थे। सीडीओ ने आर्थिक गणना कार्य में लगे प्रगणकों से निर्धारित ऐप तथा जानकारी प्राप्त की गयी, जिस पर उनको अवगत कराया गया कि सभी प्रगणकों को आर्थिक गणना के कार्य को सुचारु और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है।


मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा जनपद के सामान्य नागरिकों एवं उद्यमियों से इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया गया। गणना का मुख्य उद्देश्य रोजगार के सटीक आँकड़े एकत्रित करना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणना के माध्यम से श्रमिकों का औपचारिक एवं अनौपचारिक रोजगार क्षेत्रों में श्रमिकों की आर्थिक गतिविधियों को स्पष्ट करना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी  को आर्थिक गणना का जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश भी दिये।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित