सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जनपद में बालिकाओं को बनाया जा रहा है स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर

सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत जनपद में बालिकाओं को बनाया जा रहा है स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर


जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए जनपद की बालिकाओं को दी जा रही जानकारी, उन्हें किया जा रहा है जागरूक।



गाज़ियाबाद। सरकार के द्वारा बालिकाओं को सुदृढ़ एवं स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान संचालित किया जा रहा है। इस महत्वाकांक्षी अभियान का जनपद में समस्त बालिकाओं को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में प्रोबेशन विभाग, महिला कल्याण विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। ताकि सभी बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। इस क्रम में पूरे जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान विभागीय अधिकारियों के द्वारा संचालित किया गया है ताकि सभी बालिकाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित