शैफाली गर्ग ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बन बढ़ाया बेटियों का मान

शैफाली गर्ग ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बन बढ़ाया बेटियों का मान


मोदीनगर। गोविंदपुरी निवासी व्यापारी नीरज गर्ग व साधना गर्ग की पुत्री शैफाली गर्ग ने सीए फाइनल की परीक्षा में उत्तीर्ण कर अपने परिवार के साथ-साथ मोदीनगर शहर का नाम रोशन किया। शैफाली के पिता नीरज गर्ग ने बताया बिटिया बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है। बृहस्पतिवार को घोषित सीए के नतीजे में शेफाली गर्ग ने तीन विषयों फाइनेंशियल रिपोर्टिंग, जीएसटी और सीओ लॉ में बेहतरीन अंक हासिल किए।



इस बात की जानकारी मिलते ही गोविंदपुरी स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा गया। नीरज गर्ग  पेशे से  व्यापारी हैं तथा उनकी पत्नी ग्रहणी है उनके दो बच्चे हैं एक बेटा आयुष गर्ग व एक बेटी शेफाली गर्ग नीरज गर्ग ने बताया बेटी बचपन से ही सीए बनने का लक्ष्य तय किया हुआ था। इसे उसने अपनी मेहनत व लगन से पूरा कर दिखाया है। शेफाली गर्ग ने दयावती मोदी पब्लिक स्कूल से 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास की 12वीं कक्षा में 94% अंक हासिल किए।


इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से 78 प्रतिशत अंक लेकर बीकॉम क्लीयर किया व चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एमकॉम किया  अब बिटिया ने सीए के सभी लेवल क्लीयर करके परिवार का नाम रोशन किया है। सीए बनी शैफाली गर्ग ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित