तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान युवाओ को बताया कैसे करें प्रभावी संवाद

तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान युवाओ को बताया कैसे करें प्रभावी संवाद


मेरठ। नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण के दूसरे दिन युवाओं को स्वास्थ्य सम्बंधी जानकारी दी गई। साथ ही युवाओं को प्रभावी ढंग से संचार करने के तरीके बताये गये। इसके अलावा समाज से नशा उन्मूलन के लिए भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही हिन्दी पत्रकारिता के बारे में बताया गया। शाम के समय सभी को स्वच्छता की सपथ दिलाई गई।



बुधवार को नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन युवाओं को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया गया। जिसमें दूसरे दिन समाज में फैली बुराईयों पर समूह परिचर्चा हुई। जबकि युवा मंडल के सदस्यों को युवा नेतृत्व और सामाजिक सद्भावना मजबूत करने के तरीकों की जानकारी दी गई। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी ने सामुदायिक विकास के बारे में चर्चा करते हुए प्रतिभागियों को प्रभावी ढंग से बातचीत करने के तरीके बताये। जबकि सहायक प्रशिक्षिका ज़ैनब खान ने युवा नेतृत्व को लेकर युवाओं को समूह का संचालन करने का ढंग बताये।



वहीं डीएफपीएल के मण्डलीय प्रबन्धक डा.अखिलेश सिंह ने बच्चों को एड्स, व एचआईवी सक्रमण के बारे में विस्तार से बताया। जबकि डॉक्टर विनीता ने युवाओं को प्राथमिक स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए महिलाओं में होने वाले विभिन्न रोगों के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की प्रवक्ता स्वाति शर्मा ने संचार के माध्यमों के बारे में बताया। साथ ही प्रभावी ढंग से संचार करने के बारे में युवाओं को बताया। साथ ही उन्होंने संचार भेद के बारे में भी बताया। वहीं प्रशिक्षण के दौरान बच्चों ने चेतना गीत, आदर्श नागरिक के गुणों पर विस्तार से चर्चा की। बाद में सभी युवाओ को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वरिष्ठ लेखाकार नरेंद्र त्यागी, सुनील पाठक, नूतन शर्मा, लुक़मान चौहान, शाह आलम त्यागी, प्रिंस अग्रवाल, महताब अली, शिवम शर्मा, वर्षा शर्मा, मोहम्मद अली, अमरीश सोम, आदि उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित