7 मार्च को होगा भव्य फाग महोत्सव का आयोजन

7 मार्च को होगा भव्य फाग महोत्सव का आयोजन



मुरादनगर। 7 मार्च को नगर में भव्य फाग महोत्सव का आयोजन श्याम परिवार एवं बालसखा परिवार के सौजन्य से किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए योगेंद्र गुप्ता लिली ने बताया कि महोत्सव में उत्तर प्रदेश में पहली बार अहमदाबाद से आमंत्रित आशा वैष्णव द्वारा बाबा श्याम का गुड़गांव एवं एक प्रस्तुति देश के वीर जवानों के नाम आयोजित की जाएगी। लिली ने बताया कि इस अवसर पर श्री दूधेश्वर सिंगार सेवा समिति द्वारा महाकाल महादेव का भव्य अलौकिक श्रृंगार व देवों के देव महादेव श्याम प्रभु के 17 अलौकिक दर्शन करने का शुभ अवसर मिलेगा।
 7 मार्च को कार्यक्रम किसान नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में टंकी रोड पर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने वह सफल बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। उन लोगों को निमंत्रण पत्र भी यथासंभव भेजे जा रहे हैं और जिन धर्म प्रेमियों को फाग महोत्सव में शामिल होकर धर्म लाभ उठाना है वह सभी आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में श्याम सखा परिवार, श्याम मित्र मंडल, श्री बालाजी सेवा समिति, श्री बड़ी रामलीला कमेटी, श्री ओम साईं सेवा ट्रस्ट, श्री राधा माधव प्रसाद सेवा समिति, श्री आदर्श रामलीला कमेटी, ज्योति क्लब गुरु सिंह सभा, आयुध निर्माणी मुरादनगर वीरांगना झलकारी बाई, कोरी समाज सेवा समिति, बालाजी मंदिर समिति फुलेरा, श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार आदि संस्थाएं आमंत्रित की गई हैं। वह भी विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेंगे उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में दिनेश कुमार गोयल भाजपा प्रत्याशी, एमएलसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र मेरठ, जिंदल गैस एजेंसी के प्रोपराइटर विनोद जिंदल, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल अग्रवाल, बुध गोपाल गोयल, नरेंद्र  सिंघल,  अरुण सिंघल, मनोज जैन, शगुन सिंघल, मोहन गोयल होंगे।
कार्यक्रम में बालसखा परिवार के बाल सेवक यश सिंघल, यश गर्ग, वासु गुप्ता, आरव गुप्ता, जतिन गर्ग, आशंक गुप्ता, विजुल गोयल, राघव गोयल, वरुण सिंघल, सचिन गोयल, वंश गुप्ता, दिव्यम गुप्ता, शिवांग गुप्ता, शब्द, सूर्य गुप्ता, युग गोयल, ईशान बंसल, अक्षित मित्तल, पर्व सिंहल, जतिन गुप्ता आदि भी विशेष रुप से कार्यक्रम में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को बनाया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित