आज के छात्र कल के कर्णधार - विनोद जिंदल

आज के छात्र कल  के  कर्णधार - विनोद जिंदल



मुरादनगर। छात्र-छात्राएं आने वाले समय के कर्णधार हैं। उनको ऐसी शिक्षा मिलनी चाहिए जिससे वह अपने परिवार का सहारा बने और क्षेत्र का नाम रोशन करें। यह बातें लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक विनोद जिंदल ने विदाई समारोह के समय  छात्रों को संबोधित करते हुए कही कि अपनी पढ़ाई के महत्वपूर्ण मुकाम तक पहुंचे छात्र छात्राओं से उन्होंने कहा कि जितनी भी शिक्षा ली जाए वह कम ही होती है। यही धन ऐसा है जिसे कोई छीन नहीं सकता। उन्होंने विदा लेने वाले छात्र-छात्राओं से उम्मीद जताई कि आगे की पढ़ाई के लिए वह और अधिक मेहनत से कार्य करेंगे। 



लीलावती रामगोपाल सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को कक्षा 12 के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संजीव त्यागी भाजपा महामंत्री मुरादनगर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके हुई। सबसे पहले 12वीं की छात्रा अदिति, आकांक्षा व सना तथा छात्र शाश्वत पांडे ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में स्कूल के अध्यक्ष सुमित कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरविंद भारतीय, वरिष्ठ सदस्य अशोक अग्रवाल व प्रधानाचार्य सोमगिरि तथा उप प्रधानाचार्य कमल सिंह, हरीश त्यागी,  मनोज चौधरी, महेश तोमर, राहुल चौहान, मीनू चौधरी व अमित चौधरी ने सभी भैया बहनों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि भविष्य में अनुशासन का पालन करने से समाज में मान और प्रतिष्ठा बढ़ती है। अतः आप सभी पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन का भी पालन करें और शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम दें ऐसी आपसे आशा है कार्यक्रम का। संचालन हर्षिता सांगवान ने किया। इस मौके पर राहुल चौधरी, सुधीर गौड़, राहुल शर्मा, अरविंद, अर्चना, रजनीश, निशा, रेखा, पल्लवी, सुरभि, उषा, वर्षा, दीपशिखा, दीपमाला, लोकेश, कृतिका व भूपेंद्र आदि सब आचार्य उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित