एडी बेसिक ने किया आकस्मिक निरीक्षण, कहीं विद्यालय से नदारद मिले शिक्षक

एडी बेसिक ने किया आकस्मिक निरीक्षण, कहीं विद्यालय से नदारद मिले शिक्षक



विद्यालयों में मिली भारी कमियां, कक्षा आठ के बच्चे नही दे पाए प्रश्नों के उत्तर  


विकास द्विवेदी बहराइच


बहराइच। विकास खंड हुजूरपुर अंतर्गत एडी बेसिक विनय मोहन वन ने कई विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान विद्यालय में कई कमियां पाई गई गयी ।
12 बजे प्राथमिक विद्यालय बनपुरवा हुजूरपुर में शिक्षामित्र प्रदीप वर्मा 14 फरवरी से अनुपस्थित रहे। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा टीचर डायरी, लेसन प्लान ही नहीं बनाया गया। एसएमसी की बैठक दिसंबर के बाद से नहीं हुई। लर्निंग आउट का परीक्षा फल भी नहीं बताया गया। वहीं130 के सापेक्ष में कुल 22 बच्चे उपस्थित मिले।


संविलियन के उच्च प्राथमिक विद्यालय वनपुरवा में सहायक अध्यापिका शीला देवी हस्ताक्षर बना कर चली गई। यहां भी टीचर डायरी लेसन प्लान नहीं बनाया गया। अप्रैल 2019 से इस विद्यालय में अभी तक कोई खंड शिक्षा अधिकारी निरीक्षण हेतु नहीं पहुंचे। यहां 53 के सापेक्ष में कुल 12 बच्चे पाए गए। जूनियर में 18 बच्चों को स्वेटर वितरित नहीं किए गए जो विद्यालय में रखे पाए गए। अतिरिक्त कक्ष के छत का सरिया स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कक्षा 8 के बच्चे वर्गमूल - घनमूल, समानता रेखांकन के बारे में प्रश्न किया गया तो किसी बच्चे ने जवाब नहीं दिया। विज्ञान संबंधी पांच वैज्ञानिक भारतीयों का नाम भी नहीं बता पाए। 
प्राथमिक विद्यालय बरौली शिक्षा मित्र राजकुमार सिंह 31 जनवरी से अनुपस्थित हैं। कुछ अध्यापकों ने लेशन प्लान बनाया तो कुछ नें नहीं बनाया। शौचालय निर्माण कार्य जारी है अभी तक नहीं बना। बालक - बालिकाओं का अलग-अलग शौचालय नहीं बना मिला। एमडीएम में आज मानक के अनुसार मध्याह्न भोजन बना। वहीं कक्षा पांच के बच्चों को पहाड़े तक नहीं आते। भाषा (हिंदी-अंग्रेजी) गणित में बच्चे कमजोर पाए गए। बच्चों को लर्निंग आउट का रिजल्ट तक नहीं बताया गया। 119 के सापेक्ष में 50 बच्चे पाए गए।


उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर में अनुदेशक आसमां परवीन 13 फरवरी 2020 से संकुल प्रभारी अपर प्राइमरी स्कूल कटघरा में सम्बद्ध है। गणित विज्ञान के बच्चे कुछ नहीं बता पाए। हेड मास्टर गीता तिवारी किचन में नहीं जाती इसलिए उनको कोई जानकारी नहीं है। वहीं 144 के सापेक्ष में 45 बच्चे पाए गए ।
समय 2:50 पर प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल कटघरा कला निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित