जनपद में  होली एवं शिवरात्रि के पर्व को  हर्षोल्लास एवं सकुशल  संपन्न  कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय  की अध्यक्षता में  कलेक्ट्रेट के सभागार में  महत्वपूर्ण बैठक  हुई आयोजित 


संबंधित अधिकारियों को  अपनी अपनी तैयारियां करने के संबंध में  दिए गए कड़े निर्देश


सभी थाना क्षेत्रों में  शांति समिति की बैठक  आयोजित करने के लिए किया गया इंगित



गाजियाबाद। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय  की अध्यक्षता में आज महाशिवरात्रि एवं होली त्योहार की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने  समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा दोनों त्योहारों से पूर्व अपनी अपनी विभागीय तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं ताकि पूरे जनपद में शिवरात्रि एवं होली का पर्व हर्षोल्लास एवं परंपरागत ढंग से संपन्न हो सके। मार्ग प्रकाश व्यवस्था एवं मंदिरों के आसपास प्रकाश की व्यवस्था दुरूस्त कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर यह कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बिजली के लटकते तार कसवा लिये जाये।


समस्त रूट का पैच वर्क सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा करा दिया जाये। समस्त जनपद में विशेष अभियान चलाकर सफाई करायी जाये इस कार्य के लिए नगर निगम के अधिकारीगण एवं नगर पालिकाओं में संबंधित अधिकारीगण तथा ग्राम स्तर पर पंचायत राज विभाग के अधिकारियों के द्वारा विशेष अभियान संचालित करते हुए सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि एवं होली त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाए। होली आपसी मेल मिलाप का त्यौहार है प्रेम से त्यौहार मनाए। उ


विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लटकते तारो को दुरुस्त कराएं ताकि पर्व के समय विद्युत आपूर्ति निरन्तर रहे। उन्होंने समस्त सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह एक साथ निरीक्षण कर समस्त समस्याओं का निस्तारण समय से पूर्ण कर ले। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की मीटिंग दोनों पर्वो से पूर्व आयोजित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद में सभी नागरिक दोनों त्योहारों को बहुत ही प्रेम एवं आपसी सौहार्द तथा भाईचारे के साथ मनाने की कार्यवाही करें।


जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उनके द्वारा भी शिवरात्रि एवं होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकता के आधार पर मेडिकल टीम का गठन करते हुए ड्यूटी लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने इस अवसर पर कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर त्यौहारों के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारियों के द्वारा महिला पुलिस स्टाफ की ड्यूटी चिन्हित करते हुए पर्याप्त मात्रा में लगाई जाएगी। सभी पुलिस अधिकारी इस संबंध में अपने अपने स्तर पर कार्य योजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि पूरे जनपद में शिवरात्रि एवं होली का त्यौहार हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ संपन्न हो सके। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, समस्त अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी आदि संबंधित विभागों‌ के अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित