जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन  कार्यशाला में किशोरियों को दीं महत्वपूर्ण जानकारी

जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण शिविर के छठे दिन  कार्यशाला में किशोरियों को दीं महत्वपूर्ण जानकारी


मोदीनगर। 6फरवरी 2020 को किरण माला सुरेशचंद जैन सरस्वती विद्या मंदिर हा0 सै0 स्कूल गदाना मोदीनगर में भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में जिला युवा समन्वयक शिवदेव शर्मा एवं लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन में सात दिवसीय जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण के छठे दिन भी राज्य प्रशिक्षक प्रभा शर्मा ने सत्र की शुरूआत की। जिसमे आज उन्होंने, प्रजनन स्वास्थ्य, विवाह पूर्व संभोग करने और न करने के कारण एवं सावधानियां। यौन संक्रमण एवं यौन रोग, एच आई वी एड्स संक्रमण को समझना, एच आई वी फैलने एवं न फैलने के तरीके। जैसे विषयो पर गहन जानकारी दी।



 प्रशिक्षणआज में श्री एस पी वर्मा जी (नक़्शा नवीस) ने सात दिवसीय चल रही प्रशिक्षण कार्यशाला में किशोरियों को अनुशासित रहने और पूर्ण रूप से अपनी सहभागिता देने को कहा तथा उन्होंने प्रशिक्षण की सराहना की उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण सभी किशोर एवं किशोरियों को दिये जाने की आवश्यकता है।



कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जगवीर शर्मा, अध्यापिका संगीता शर्मा, रैणू, अलका, पारुल, मोनिका, नेहा, करुणा, विजय, गोपाल, नरेन्द, सुरेश, राष्टीय युवा स्वयंसेवक विकास अजय कुमार, व्यूटीशियन केन्द्र की प्रशिक्षिका कोपल एवं समाज सेविका संध्या उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित