खिमावती गांव में सरकारी अस्पताल, इंटर कॉलेज खोलने की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञाप

खिमावती गांव में सरकारी अस्पताल, इंटर कॉलेज खोलने की मांग को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री को सौंपा ज्ञाप

 


मुरादनगर। गांव खिमावती के प्रधान अनिल त्यागी व सांसद प्रतिनिधि पूर्व ग्राम प्रधान मनोज चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद एवं केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मिला। ग्राम प्रधान अनिल त्यागी ने बताया कि  गांव खिमावती में एक सरकारी अस्पताल व एक इंटर कॉलेज खोलने की मांग की है।

 ग्राम प्रधान ने बताया कि बुधवार को मनोज चौधरी पूर्व प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गांव खिमावती में इंटर कॉलेज, सरकारी अस्पताल खोलने के साथ-साथ गांव में खेल मैदान व विकास कार्यों के उद्घाटन करने की मांग की है। मनोज चौधरी ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह से पाइप लाइन मार्ग के चौड़ीकरण की भी मांग की गई है। उन्होंने बताया कि जनरल वीके सिंह ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि वह उनकी समस्याओं पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर उन्हें पूरा कराया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित