कोर्ट मैरिज करने वाले युगल को बना जान का खतरा 

कोर्ट मैरिज करने वाले युगल को बना जान का खतरा 

 

मुरादनगर। कोर्ट मैरिज करने वाले युगल को जान का खतरा है। नगर की गांधी कॉलोनी निवासी गुलफाम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सहबिस्वा निवासी एक युवती के साथ उसकी रज़ामंदी से 18 अक्टूबर 2019 में कोर्ट मैरिज किया  था। कोर्ट मैरिज के बाद उसकी पत्नी ने उससे कहा था कि कुछ समय मायके में रह कर परिवार वालों को इस शादी के लिए रज़ामंद कर लूंगी। इसलिए उसको तभी से उसके मायके में छोड़ा हुआ था।

गुलफाम ने बताया कि "मुझे विश्वसनीय लोगों से पता चला है कि मेरी पत्नी के मायके वाले उसे जबरन अपने यहां रोके हुए हैं और किसी अन्य व्यक्ति से उसकी शादी कराना चाहते हैं। मैं अपनी पत्नी को लेने के लिए उनके घर गया तो उसके परिवार वालों ने मेरे साथ उसे भेजने से इंकार कर दिया।"

उसने शक व्यक्त किया है कि वह लोग उसकी पत्नि का जबरन दूसरी जगह विवाह करा सकते हैं और उसकी हत्या भी कर सकते हैं। शिकायत में कहा गया है कि उसकी पत्नी ने भी उससे कहा है कि उसके परिवार वाले जबरन उसकी शादी कहीं और कराना चाहते हैं। वह भी उसके साथ आना चाहती है लेकिन उसके मायके वाले जबरन उसे अपने यहां रोके हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित