लोगों के जीवन को बचाने के लिए युवा अधिक से अधिक करें रक्तदान - डॉ० रविंद्र सिंह

लोगों के जीवन को बचाने के लिए युवा अधिक से अधिक करें रक्तदान - डॉ० रविंद्र सिंह



गाजियाबाद। सरकारी अस्पतालों में रेबीज इंजेक्शन के खत्म होने से कुत्ते और बंदर से काटे गए पीड़ित बहुत परेशान है। जिसको लेकर एमएमजी हॉस्पिटल के डॉक्टर रविंद्र सिंह एमएस ऑर्थोपेडिक्स मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से जानकारी ली गई। जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि रेबीज इंजेक्शन के खत्म होने पर सरकार को उनके द्वारा सूचना भेज दी गई थी। लेकिन सरकार ने अभी तक इंजेक्शन उपलब्ध नहीं कराए हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि यह हमारे हाथ में होता तो अब तक इंजेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाते। लेकिन वह भी विवश हैं। जिससे मरीज बहुत परेशान हैं‌।


आगे उन्होंने बताया कि अस्पताल में एक औषधि केंद्र है जो कि खुलता ही नहीं है या तो सीएमओ उसकी जिम्मेदारी किसी दूसरे को दें या फिर जिसके अंतर्गत यह केंद्र है उस पर कड़ी कार्यवाही करें। डॉक्टर रविंद्र सिंह ने कहा कि एक्स रे मशीन व अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में उपलब्ध हैं। जिसमें 40 से 50 तक मरीजों के रोजाना अल्ट्रासाउंड एक्स-रे होते हैं।


 कोरोना वायरस के लिए उन्होंने एक जागरूक अभियान चलाया हुआ है। जिसके अंतर्गत लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा रहा है तथा इसके रोकथाम के लिए भी लोगों में संदेश पहुंचाया जा रहा है। डॉ रविंद्र ने मीडिया के माध्यम से लोगों तक रक्तदान का संदेश भी पहुंचाया है। उनका कहना है कि यदि ज्यादा से ज्यादा युवा रक्तदान करें तो हमारे ब्लड बैंक में ब्लड की कमी नहीं होगी और हम किसी व्यक्ति का जीवन आसानी से सुरक्षित कर सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित