महिला के साथ अपशगुनी बताते हुए की गई मार पट, निकाला घर से बाहर

महिला के साथ अपशगुनी बताते हुए की गई मार पट, निकाला घर से बाहर

 

मुरादनगर। एक मासूम व मां को एक परिवार ने संपत्ति हथियाने के लिए अपशगुनी बताते हुए मारपीट कर घर से भगा दिया। दूसरे पति और उसके परिवार ने उसी संपत्ति को लाने की मांग की। महिला द्वारा इंकार किए जाने पर उसे व उसके 3 वर्ष के मासूम पुत्र को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और दोनों ही परिवारों ने महिला को धमकी दी है कि यदि दोबारा उसकी शक्ल दिखलाई दी तो मां बेटे की जान जाएगी।

नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पहले पति की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। उसका 3 वर्ष का पुत्र है। पति की मृत्यु के बाद वह संपत्ति में पति का हिस्सा न मांग बैठे इसलिए उसे और पुत्र को अपशगुनी बताते हुए घर से निकाल दिया। कुछ दिन उसने मेहनत मजदूरी कर अपने पुत्र का लालन-पालन किया। नगर की एक कॉलोनी निवासी युवक से उसकी मुलाकात हुई। उसने उसके बेटे के लालन-पालन का आश्वासन देते हुए उससे 2 माह पहले शादी कर ली। कुछ दिन ससुराल में ठीक रहा लेकिन उसकी सास व जेठानी ने पहले पति की संपत्ति में से वह हिस्सा लाने की मांग करनी शुरू कर दी जो उसके पहले पति का मिलना चाहिए था। उसने अपने पुत्र और अपनी जान को खतरा बताते हुए पहले पति के घर संपत्ति में हिस्सा मांगने जाने से मना कर दिया। उसी को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने इस बात की शिकायत अपने पति से की। उसने भी अपनी मां वह भाभी की बात सही बताते हुए मांग पूरी करने को कहा। उसके द्वारा विरोध करने पर पति, सास व जेठानी ने उसे व उसके मासूम पुत्र को मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला सशक्तिकरण की बातें केंद्र राज्य की सरकारें करती हैं लेकिन महिलाओं का उत्पीड़न कम नहीं हो रहा। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नियमों को उड़ा रहे हैं गाड़ी पर लिखा भारत सरकार

समस्त देशवासियों ,विज्ञापन दाताओं, सुधी पाठकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

विपनेश चौधरी को मेघालय के राज्यपाल ने राजस्थान में किया सम्मानित